सोनभद्र में खदान में रेस्क्यू जारी, गायब पांच मजदूरों में एक का शव बरामद



जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के बील्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के एक खदान में शुक्रवार को हुए हादसे में बचाव कार्य अभी जारी है। खदान धसकने से कई मजदूर उसकी चपेट में आ गए थे। जहां तत्काल राहत बचाव चालू कर तीन मजदूरों को निकाल लिया गया था, लेकिन शेष मजदूर अंदर ही दब गए थे। जिसमें एक का शव शनिवार की सुबह निकाल लिया गया। पुलिस के अनुसार अभी भी चार लोग गायब है। जिनकी तलाश के रेस्क्यू जारी है। खदान के मलबे से निकाले गए मजदूर की पहचान सुरेन्द्र के रूप में हुई है।



शुक्रवार को हादसे के बाद से ही तीन पोकलेन मशीन लगाकर भसके हुए पत्थर को हटाने कार्य किया जा रहा है। रात में राहत बचाव कार्य मे परेशानी हुई। शनिवार की सुबह सात बजे एक मजदूर का शव मिला है। मृतक की शिनाख्त सुरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि शुक्रवार खनन हादसे में पांच लोग में एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर शव बाहर निकाल लिया गया है। बाकी चार लोग गायब है। जिनकी तलाश जारी है उन्हे भी जल्द ही खोज लिया जाएगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार