इस जगह तेल गोदाम में लगी भीषण आग, 500 दमकमकर्मी आग बुझाने में जुटे, धुएं के गुबार से ढका भारत का यह शहर


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। चेन्नई के माधवराम इलाके स्थित एक तेल गोदाम में शनिवार को शाम भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल की ओर 12 दमकल गाड़ियों को रवाना करते हुए 500 से ज्यादा दमकलकर्मियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिलीं थी। 
चेन्नई के माधवराम इलाके में स्थित तेल गोदाम में जिस जगह पर हादसा हुआ। वहां मेडिकल से संबंधित कैमिकल वाला मैटेरियल तैयार किया जाता था। डीजीपी (फायर एंड रेस्क्यू) सैलेंद्र बाबू ने बताया कि संभव है कि मैटेरियल बनाते हुए कोई गैस बनी, जिससे गोदाम में आग लग गई। आग के भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आग से उठे धुएं के गुबार के कारण पूरा इलाका धुएं की गुबार से ढक गया है। और इसको बुझाने में 12 दमकल की गाड़ियां और 500 दमकल कर्मी लगाए गये है। फायर एंड रेस्क्यू डीजीपी ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश जारी है। कुछ घंटों में आग पर काबू पा लिया जाएगा। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार