चंदौली में दो दर्जन से अधिक मजदूरों से भरी नाव गंगा में पलटी, राहत बचाव कार्य जारी, डीएम ने एनडीआरएफ बुलाई


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के महूंजी गांव के मजदूरों से भरी नाव पलट गई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक मजदूर लापता बताये जा रहे है। सूचना मिलते ही प्रशासन में हडकंप मच गया। आनन-फानन में बचाव अभियान शुरू किया है। वहीं जिलाधिकारी ने मदद के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया है। 
सूचना के मुताबिक गाजीपुर से दो दर्जन से अधिक मजदूरों से अधिक मजदूरों को लेकर नाव महूंजी गांव की तरफ आ रही थी। गांव के करीब पहुंचते ही अत्यधिक लोड होने के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। आनन-फानन में कई लोगों को बचा लिया गया है। लेकिन अभी भी आधा दर्जन से अधिक मजदूर लापता बताये जा रहे है। इसकी सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली। मौके पर भारी संख्या में पुलिस व आला अधिकारी पहुंच गए। वहीं लापता मजदूरों को ढूढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। डीएम ने एनडीआरएफ को मदद के लिए बुला लिया है।  


 


विस्तृत खबर के लिए प्रतीक्षा करें.....


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार