शहाबगंज के युवक की झांसी मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति से लोगों में हर्ष
जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। स्थानीय कस्बा मिवासी युवक डॉ रजनीश कुमार श्रीवास्तव की महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी के ट्रामा सेंटर में नियुक्ति होने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। साधारण परिवार का युवक रजनीश महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी से ही एमबीबीएस की डिग्री इसी सत्र में हासिल की है। युवक के बड़े भाई राजेश श्रीवास्तव, मटरू श्रीवास्तव, अवनीश श्रीवास्तव ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। वहीं कस्बा के मनोज जायसवाल, केशरीनंदन जायसवाल, निक्की जायसवाल, शुभम जायसवाल, विवेक (चारू) जायसवाल, महमूद आलम ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि युवक के ट्रामा सेंटर झांसी में नियुक्ति होने से क्षेत्र के लोगों का सम्मान बढ़ेगा।