चंदौली का यह ब्लाक कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित, लगातार बढ़ रहे मरीज, आज फिर दो गांव बने हॉट स्पॉट


जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। विकास क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। सोमवार को राममाड़ो गांव में मुंबई से आए पति-पत्नी व बेटी कोरोना पॉज़िटिव मिले ही थे कि मंगलवार को क्षेत्र के अमांव व सिहर गाँव में भी एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आ गयी। कोरोना पॉज़िटिव मरीज की सूचना मिलते ही शहाबगंज थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय अमांव गाँव में पहुंचकर गाँव को सील कर दिया। वहीं सिहर गाँव को भी इलिया थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने सील करते हुए ग्रामीणों को बाहर निकलने पर रोक लगा दी। 
स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव में पहुंचकर कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए वाराणसी ले गयी। अमांव निवासी 32 वर्षीय युवक अपने परिवार के साथ  24 जून को मुंबई से वाराणसी आया उसके बाद निजी साधन से मग़लसराय से चकिया आया। जहां जिला संयुक्त चिकित्सालय में थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद अपने ससुराल कुसही (शिकारगंज) चला गया। युवक 26 जून को अपने गाँव अमांव आ गया। युवक की पत्नी व 4 वर्षीय पुत्र अभी कुसही में ही है। वहीं 38 वर्षीय सिहर निवासी युवक फरीदाबाद से 27 जून को गाँव आया। कोरोना संक्रमित मरीजो के सम्पर्क में आने वालों की स्वास्थ्य विभाग जांच करने में लग गयी है। गाँव में बाहरी लोगों के किसी भी कीमत पर घुसने पर रोक है। परिवार के सम्पर्क में आए सभी लोगों को कोरन्टाईन सेंटर भेजा जाएगा। गाँव को पूरी तरह से हॉटस्पॉट घोषित किया गया तथा गाँव के सभी रास्तों को बॉस-बल्ली लगाकर बंद कर दिया गया है। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जैनेन्द्र राव, अनिल सिंह, विजय साहू आदि मौजूद थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार