बनारस में 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य, शहरों को वनाच्छादित बनाने का लक्ष्य

शहरों को वनाच्छादित बनाना चाहता है वन विभाग: एनपी सिंह



वीरेंद्र पांडेय
सारनाथ। वन विभाग शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में इस वर्ष 15 लाख पौधरोपण लगाने का लक्ष्य रखा है। जबकि सरकार की मंशा सिर्फ शहरी क्षेत्रों को ही वनाच्छादित करने की है। नर्सरियों में पौध तैयार हो चुके हैं।
काशी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि 39 जीटीसी की 90 हेक्टेअर जमीन के साथ सारनाथ जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान की लगभग डेढ़ हेक्टेअर व शहर की अनेक कालोनियों में चार हेक्टेअर जमीन पर पौधरोपण की तैयारी की गई है। इस वर्ष वन विभाग शहरों को वनाच्छादित बनाना चाहता है। शहरी क्षेत्र में वन विभाग नगर निगम के साथ मिलकर पौधरोपण का लक्ष्य पूरा करता है। उन्होंने बताया कि काशी वन रेंज के साथ वाराणसी, बाबतपुर रेंज में 10 लाख से अधिक पौधे तैयार हैं। चौबेपुर के गौरा उपरवार, मोहाव, डुबकियां, सारनाथ नर्सरी में नीम, पाकड़, अमरूद, पीपल, बरगद, अनार, शीशम, छितवन, सागौन, मौलश्री आदि पौधे रोपण के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि सारनाथ स्थित शिव मंदिर के पास महाबोधि महिला महाविद्यालय की तीन हेक्टेअर जमीन पर लगभग 30 हजार पौधे लगाने के लिए प्रभागीय वनाधिकारी व काशी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी निरीक्षण कर चुके हैं। सीएस के खाली जगहों पर भी पौधरोपण का कार्य चलेगा।
कब-कब कितना हुआ पौधरोपण


वर्ष 2018 में प्रदेश में नौ करोड़ पौधरोपण हुआ।


वर्ष 2019 में प्रदेश में 22 करोड़ पौधरोपण हुआ।


वर्ष 2020 में प्रदेश में 25 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार