अधेड़ की गोली मारकर हत्या,सीसीटीवी में दिखी हरकत, बाइक सवार थे बदमाश


ravi prakash singh / pyarelal  
चिरईगांव। वाराणसी चौबेपुर थानांतर्गत कमौली गांव में नहर पुलिया के पास सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस की मानें तो गोली सिर में मारी गई। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि एक वृद्ध गिरा पड़ा है और उसके सिर से खून का रिसाव जारी था। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी, एसपीआरए और सीओ पिंडरा मौके पर पहुंच छानबीन की। जानकारी के अनुसार, अधेड़ को बदमाश अपने साथ लेकर आये थे ओर गोली मारकर चलते बने। पुलिस एक किमी पहले बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से सुराग जुटाने में लगी है। 
 दिन दहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। आस-पास के लोगों को पहले लगा कि किसी वाहन का टायर फटा है। लेकिन थोड़ी देर बाद जानकारी मिली कि टायर नहीं बल्कि किसी की हत्या गोली मारकर की गई है। मृतक कौन है इसकी पहचान  नहीं हो सकी है। 
सीसीटीवी में मृतक बाइक पर बैठा दिखा 
घटना स्थल से  एक किमी पहले तातेपुर (राजापुर) स्थित एक दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति काले रंग की पल्सर चला रहा है। उस पर काले व सफेद छिटदार गमझे से मुंह बाधा एक अधेड़ व्यक्ति बैठा दिखाई दे रहा है। वह सफेद रंग की सफारी और सफेद चप्पल पहन रखा है। घटना स्थल पर ठीक उसी प्रकार की पोशाक पहने व्यक्ति गिरा मिला है। फुटेज में उस बाइक से कुछ दूरी पर दो युवक बाइक से गुजरते दिखे। घटना स्थल से दो सौ मीटर दूरी पर अनुसूचित बस्ती है। वहां मवेशी चरा रही महिलाओं ने बताया कि दो बाइक से चार लोग थे। अचानक एक बाइक सवार रूका और उसके आगे जैसी ही बाइक निकली  पीछे बैठे वृद्ध को गोली मारकर धकेल दिया। बदमाश गौराकला की ओर निकल गये। 
मृतक की  शिनाख्त नहीं हुई
मृतक अधेड़ की गोली मारकर हुई हत्या में कोई ठोस नजीते पर पुलिस नहीं पहुंच पायी है। घटना स्थल पर पहुंच एसएसपी  की मोन तो इस काम को अंजाम विश्वास में लेकर किया गया है। मृतक के पास से ऐसे कोई दस्तावेज नहीं मिले जिससे उसकी पहचान की जा सके। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर सुराग जुटाया जायेगा। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार