अखिलेश यादव के आवाह्न पर सपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर बांटी पर्ची
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मंगलवार को सपा के युवा नेता जीशान अंसारी के नेतृत्व में दर्जनों सपा कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों में धूम कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व उनको पर्ची का वितरण किया।
इस दौरान युवा नेता ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार देश और विदेश दोनों मोर्चें पर पूरी तरह से फेल है। एक तरफ चीन लगातार हमारे क्षेत्रों का अतिक्रमण कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे है, जिसको देखते हुए सपा मुखिया के आवाह्न पर हम लोग लोगों को जागरूक करते हुए उनकी समस्याएं सुन रहे है और उसको दूर करने का प्रयास कर रहे है।
कार्यकर्ता शहर के ग्रामीण क्षेत्र सिंहपुर, रमरेपुर व सारनाथ क्षेत्र में आह्वान पत्र का वितरण किया गया व ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। इस मौके पर रजत श्रीवास्तव, आलम शेख, गुफरान बाबा, प्रशांत चौबे, नदीम रजा, गौरव जायसवाल, मोहम्मद सैफ, आकिब खान, सूरज यादव, मोहम्मद आदिल, हिमांशु रावत, सुफियान अंसारी, आसिफ भारत व अन्य मौजूद रहे।