क्या सच में कोविड-19 की जांच नहीं करना चाहता चंदौली का स्वास्थ्य महकमा! आखिर दवा व्यापारियों ने क्यों लगाया ऐसा आरोप?
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। ऐसा लगता है जिले का स्वास्थ्य महकमा कोविड-19 जांच करना ही नहीं चाहता। जी हां! ऐसा हम नहीं बल्कि डीएम के आदेश पर कोरोना जांच कराने आए मुगलसराय नगर के दवा व्यापारियों ने सोमवार को आरोप लगाया। आक्रोशित दवा व्यापारियों ने आरोप लगाया कि आइसोलेशन वार्ड में जांच नमूना लेने के लिए तैनात कर्मचारी जांच के नाम पर लोगों का मजाक बना रहे हैं। बार-बार फार्म भरवाया जा रहा है, लेकिन जांच नमूना नहीं लिया जा रहा है। हम सभी 25 दवा व्यापारियों को पूरे दिन दौड़ाया गया, जो गलत है। नाराज दवा व्यापारियों ने विरोध में जमकर नारेबाजी भी।
दरअसल डीएम नवनीत सिंह चहल ने मुगलसराय नगर के दवा व्यापारियों को कोरोना जांच के आदेश दिए थे। उक्त आदेश के अनुपालन में सोमवार को 25 से अधिक व्यापारी अपनी जांच कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, वहां आइसोलेशन वार्ड में फार्म भरकर जमा करने के बाद 12 बजे जांच करने की बात कही गयी, लेकिन शाम चार बजे तक दवा व्यापारियों के नमूने नहीं लिए गए। जब व्यापारियों ने दोपहर दो बजे कर्मचारियों से पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि सभी दवा व्यापारियों के जांच की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
इसका विरोध करने पर कर्मचारियों ने पुनः फार्म भरकर जमा करने पर जांच करने की बात कही। लेकिन दोबारा फार्म भरे जाने के बाद भी दवा व्यापारियों को नमूना देने के लिए नहीं बुलाया गया। ऐसे में सुबह से भूखे-प्यासे अपनी बारी का इंतजार कर रहे दवा व्यापारियों का सब्र शाम को जवाब दे गया और दवा व्यापारियों ने विरोध में जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने सीएमओ को डा. आरके मिश्रा को भी प्रकरण से अवगत कराया। बताया कि हम दवा व्यापारियों को अलग लाइन लगाकर जांच करने की बात कही गयी थी, लेकिन यहां कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं है।
इस अवसर पर दिनेश जायसवाल, आलोक जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, अजय गुप्ता, रोहित सिंह, समीर कुमार, संदीप कुमार, जय प्रकाश केशरी, विनोद त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।