अब भक्तों के पास स्पीड पोस्ट से जाएगा बाबा का प्रसाद, जल्द ही डाक टिकट भी होगा जारी
प्रधान डाकघर विश्वेश्वरगंज कार्यालय सभागार में कमिश्नर ने दीप जलाकर किया शुभारंभ
श्री काशी विश्वनाथ जी का विशेष डाक टिकट भी शीघ्र जारी किया जाएगा: दीपक अग्रवाल
इनवेलप में सील प्रसाद के डिब्बे से किसी प्रकार के छेड़छाड़ की गुंजाइश नहीं होगी: प्रणव कुमार
जितेन्द्र श्रीवास्तव
वाराणसी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने विश्वेश्वरगंज स्थित प्रधान डाकघर कार्यालय सभागार में मंगलवार को एक ऐसे कार्यक्रम का दीप जलाकर विधिवत शुभारंभ किया, जिसके जरिए श्री काशी विश्वनाथ जी का प्रसाद देश के दूरस्थ स्थानों पर रह रहे उनके भक्तों को आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। जी हां, अब बाबा का प्रसाद अब स्पीड पोस्ट के जरिए सीधे उनके भक्तों के घर तक पहुंचेगा। यह व्यवस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध होगी।
बताते चलें कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लागू लॉकडाउन आदि की वजह से बाबा के भक्तों को आने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में सावन से ठीक पहले शुरू की गयी यह योजना भक्तों के लिए बड़ी सौगात होगी। भक्तों तक पूरी शुद्धता के साथ प्रसाद पहुंचाने के लिए यह डिब्बा बंद होगा। साथ ही टेंपर प्रूफ इनवेलप में भी पैक होगा। प्रसाद में श्रीकाशी विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग की छवि, महामृत्युंजय महायंत्रम्, शिव चालीसा, रुद्राक्ष की 108 दाने की माला, बाबा को चढ़ा हुआ बिल्वपत्र, भस्म, मेवा का प्रसाद, माता अन्नपूर्णा से अन्न याचना करते शिव अंकित सिक्का, रुद्राक्ष का एक दाना, चंदन, रक्षासूत्र व मिश्री का पैकेट शामिल होगा। प्रसाद पैकेट नोडल सेंटर नीचीबाग पोस्ट ऑफिस में इलेक्ट्रॉनिक मनीआर्डर (ईएमओ) से बुक होगा और स्पीड पोस्ट से भक्तों तक जाएगा।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के लॉकडाउन के दौरान देश के दूरस्थ स्थानों पर रह रहे श्री काशी विश्वनाथ के भक्तों को आशीर्वाद स्वरूप बाबा के प्रसाद को उनके घरों तक पहुंचाए जाने की व्यवस्था श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने डाक विभाग के सहयोग से किया गया है। बाबा के प्रसाद को बाबा भक्तों तक उपलब्ध कराए जाने का यह प्रयास अनुकरणीय है। कोरोना काल में बाबा का प्रसाद लोगों को सुगमता से प्राप्त होने पर यह निश्चित रूप से महामारी के इस विषम संकट की घड़ी में शक्ति प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि बाबा को भोग के रूप में चढ़ने वाले विशेष प्रकार के लड्डू की गुणवत्ता आगामी 15-20 दिनों तक मेंटेन रहने की गुणवत्ता चेक करायी जा रही है, इसे भी भविष्य में प्रसाद के रूप में बाबा भक्तों को भेजा जाएगा।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ जी के लाइव दर्शन की व्यवस्था भक्तों के लिए पहले से ही है। मंदिर के वेबसाइट के माध्यम से लाइव दर्शन की व्यवस्था किया गया है। इसमें और परिवर्तन करते हुए अब देश-विदेश में रह रहे बाबा के भक्तों को अपने घरों पर ही रह कर बाबा की विशेष पूजा स्वरूप रुद्राभिषेक की भी व्यवस्था इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन सुनिश्चित कराया गया है। जिसका शुभारंभ सीएम योगी आदित्य नाथ कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ जी का विशेष डाक टिकट भी शीघ्र जारी किया जाएगा। प्रवर अधीक्षक डाकघर प्रणव कुमार ने बताया कि प्रसाद की बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक की प्रक्रिया की ट्रैकिंग होगी। इसके लिए अलग से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। प्रसाद के डिब्बे को, जिस इनवेलप में सील किया जाएगा, उसमें किसी प्रकार के छेड़छाड़ की गुंजाइश नहीं होगी। इसके लिए टेंपर कवर का प्रयोग किया गया है।
प्रवर अधीक्षक डाकघर प्रणव कुमार ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ जी का प्रसाद पाने के लिए भक्तों को अपने नजदीकी डाकघर से 251 रुपये का ईएमओ प्रवर अधीक्षक डाकघर वाराणसी को भेजना होगा। इसके बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से अतिशीघ्र भक्तों को बाबा का प्रसाद उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भक्तों के मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिलेगा। इसके लिए भक्तों को अपना पूरा पता, पिन कोड, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी लिखना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बाबा के भक्त विशेष जानकारी भी 0542-2401630, 2504164 तथा ईमेल आईडी dovaranasieast.up@