चकिया पोखरे से बरामद हुए शव के परिजनों ने किया हंगामा, इन तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


सोमवार को चकिया पोखरे से मिला वार्ड नंबर तीन निवासी गौतम का शव

जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। नगर के मां काली मंदिर पोखरे से सोमवार की दोपहर बरामद हुए वार्ड नंबर तीन इंदिरानगर निवासी गौतम सोनकर का शव मंगलवार को कोतवाली पहुंचते ही परिजन सहित अन्य लोग आक्रोशित हो उठे। इस दौरान कोतवाली के सामने भारी संख्या में जमा हुई भीड़ हत्यारोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये। कोविड-19 संकट के बीच भारी संख्या में एक जगह जुटी लोगों की भीड़ से प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। अंततः एसडीएम सिपू गिरी के पहुंचने पर जब आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। तब जाकर लोग शांत हुए। 
ज्ञातव्य हो कि सोमवार की दोपहर मां काली मंदिर परिसर स्थित पोखरे में औंधे मुंह एक लाश उतराई मिलने से सनसनी मच गई थी। देर शाम उसकी पहचान वार्ड नंबर तीन इंदिरानगर निवासी गौतम सोनकर के रूप में हुई। जो बड़ी सब्जी मंडी में प्रेमी सोनकर के आढ़त पर काम करता था। रविवार से ही वह घर से गायब था। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा कोतवाली में देकर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सोमवार को पोखरे से उसकी लाश मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद प्रशासन ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 



मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव कोतवाली में पहुंची। परिजन ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की मांग करते हुए भारी संख्या में कोतवाली गेट के सामने जुट गये। इस दौरान सीओ व कोतवाली रहमतुल्लाह खां द्वारा लोगों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन वें नहीं माने। मौके पर पहुंचे एसडीएम सिपू गिरी ने लोगों को समझाया बुझाया और कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग शांत हुये। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर धारा 302, 201 के तहत विधि सोनकर, रवि सोनकर व प्रेमी सोनकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार