चीन पर डिजीटल स्ट्राइक के बाद आज शाम 4 बजे पीएम का राष्ट्र को संबोधन, किस मुद्दे पर करेंगे बात?



जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के बढ़ते संकट और चीन (China) के साथ चल रही खिंचातानी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शाम चार बजे देश को संबोधित करने वाले है। कोरोना संकट के बाद से प्रधानमंत्री मोदी कई बार देश को संबोधित कर चुके है, लेकिन चीन के साथ बढ़े तनाव के बाद पीएम मोदी पहली बार देश को संबोधित करने आ रहे है, ऐसे में प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही है। 
मंगलवार की शाम प्रधानमंत्री ने चीन के खिलाफ डिजीटल स्ट्राइक (Digital strike) करते हुए 59 चाइनीज ऐप को भारत में प्रतिबंधित कर दिया। इसी बीच देर शाम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मंगलवार की शाम चार बजे देश को संबोधित करने की सूचना मिली। जिसको लेकर अटकलें तेज हो गई है कि क्या प्रधानमंत्री चीन के खिलाफ कोई बड़ा फैसला ले सकते है। दूसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी इसको ट्वीट (Tweet) करते हुए इसे महत्वपूर्ण बताया और देशवासियों को पीएम के संबोधन को सुनने की अपील की है। 
देश में कोरोना के केस 5.5 लाख से भी अधिक हो गये है, जिसको देखते हुए यह कयास लगाये जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस संबंध में कोई विशेष फैसला ले सकते है। वहीं दूसरी तरफ चीन से चल रही तनातनी के बीच जिस तरह से पीएम मोदी रूख अपनाये हुए है, उसे देखते हुए चीन के खिलाफ कुछ कठोर निर्णय लेने की बात की जा रही है, एक दिन पहले ही पीएम ने 59 चीनी ऐप को प्रतिबंधित कर अपना रूख साफ कर दिया है। 
वहीं तीसरा मुद्दा यह भी हो सकता है कि पूरे देश में एक जुलाई से अनलॉक - 2 शुरू होने जा रहा है, जिसको देखते हुए पीएम कुछ महत्वपूर्ण ऐलान कर सकते है। बहरहाल पीएम मोदी आज शाम किन मुद्दों पर देश के सामने अपनी बात रखेंगे यह तो पीएम के संबोधन के बाद ही पता चलेगा, तब तक के लिए सिर्फ कयास ही लगाये जा सकते है। अभी हम लोग सिर्फ वेट एंड वॉच की स्थिति में है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार