चंदौली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, संख्या 150 के पार, आज मिले एक दर्जन मरीज, इन-इन ब्लाकों में....



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में एक सोमवार को कोरोना के एक दर्जन केस सामने आये। जिसमें डीपीआरओ व उनके कार्यालय संबंधी चार सहित चंदौली के 7 व पांच अन्य  प्रांतों से जनपद में आये हुए है। जिला प्रशासन सभी के क्वांरटाइन कर कान्टैक्ट ट्रेसिंग के बाद अगली कार्रवाई में जुट गई। 
जिला प्रशासन द्वारा मिली जाकारी के अनुसार सोमवार को 12 नये केसों में 3 बालिका व 4 महिलायें तथा 5 पुरूष शामिल है। इनमें 2 महाराष्ट्र, 1 दिल्ली, 1 आन्ध्रा प्रदेश, 1 हरियाणा, से आये हुए थे। वहीं सात लोग चंदौली के ही रहने वाले है। जो पॉजीटिव के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए है। जिसमें डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे, उनका अर्दली, चालक व एक अन्य कर्मचारी शामिल है। आज आये परिणाम में जिनकी पॉजीटिव रिपोर्ट आई है उसमें बरहनी ब्लाक के 1, धानापुर के 1, सकलडीहा ब्लाक के 1, शहाबगंज के 2 व नियामताबाद के 7 एक ही परिवार से संबंधित है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। इस प्रकार जनपद में कोविड के कुल 153 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 89 है व 63 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार