मास्क लगा कर महिला की आबरू लूटने का असफल प्रयास, मुकदमा दर्ज



जनसंदेश न्यूज़
मऊआइमा/प्रयागराज। मऊआइमा की एक महिला का आरोप है कि दो लोग मास्क लगा कर उसके घर में घुस आए और उसके साथ दुराचार का असफल प्रयास किए तथा कपउे़ फाड़ डाले। महिला की तहरीर पर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी एक महिला परिवार के साथ भाडे के कमरे में रहती है। महिला का आरोप है कि रात के समय उसके दरवाजे को खट खटाया गया। वह पूछी कौन है बोला गया कि उसका पडोसी हूँ। वह दरवाजा खोली तो दो लोग मास्क लगए हुए ऊसके घर में घुस कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे तथा कपड़े फाड दिए। दुराचार का असफल प्रयास किए। शोर मचाने पर दोनों का मास्क खुल गया तो वह पहचान गयी। उसे धमकी देते हुए दोनों भाग गए। 
महिला का कहना है कि उसकी इज्ज़त किसी तरह बची। महिला की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम गढचम्पा निवासी शाकिर अली पुत्र आबिद अली और शहजाद पुत्र आबाद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि महिला का आरोप अभी तक जांच में संदिग्ध पाया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार