चकिया के इस गांव में बारिश में मोबाइल से बात कर रहा था युवक, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के बलिया खुर्द गांव में एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट आ गया। आनन-फानन में उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
प्राप्त सूचना के मुताबिक चकिया कोतवाली के शिकारगंज के बलिया खुर्द के प्रकाश यादव के (15) पुत्र विकास यादव अपनी भैंस को लेकर सीवान में चराने गया हुआ था। इसी बीच तेज बारिश होने लगी। जिससे बचने के लिए वह पास के मड़ई में चला गया। जहां वह किसी से मोबाइल से बात करने लगा। इसी बीच तेज आवाज के साथ गिरे आकाशीय बिजली ने उसे अपने चपेट में ले लिया। इसी सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे परिजन उसे जिला अस्पताल चकिया लेकर आये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक शिकारगंज के चौधरी चरण सिंह इण्टरमीडिएट कालेज में 9वीं का छात्र था। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार