शादी में शामिल होने जा रहे परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर, दो बच्चों समेत चार गंभीर 



जनसंदेश न्यूज़
सैयदराजा/चंदौली। क्षेत्र के लोकमनपुर गांव के पास मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने चार बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची सैयदराजा कोतवाली पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर घायलों 108 द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने एक ही हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। 
जानकारी के अनुसार अलीनगर क्षेत्र के कठौरी गांव निवासी राजनाथ (30) अपने पत्नी मीना (25) व दो बच्चे अर्पिता (5) पुष्पा (10) के साथ रिश्तेदारी में जमनियां शादी में शरीक होने जा रहे थे। जैसे ही लोकमनपुर गांव के समीप पहुंचे की पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे चारों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीण ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल संतोष राय ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के चिकित्सकों ने मीना की हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं बाकी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार