चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो



जनसंदेश न्यूज

चकिया/चदौली। आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज के मैदान में शुक्रवार को चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल मैच का आयोजन हुआ। मैच में केजीएन क्लब चकिया की टीम ने धनावल कला को 22 रनों से शिकस्त दी। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूरज को मैन आॅफ दी मैच और धनावल टीम के शनि को मैन आॅफ दी सीरिज का पुरस्कार मिला।



टास जीतकर केजीएन ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 80 रनों का लक्ष्य दिया। सूरज 18 रन, सुहेल खान 22 रन, लालू यादव 20 रन धनावल के तरफ से गेंदबाजी मे विनो 2 विकेट, हिमान्शु 2 विकेट, सतीष व राजेश 1-1 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी धनावल की टीम ने 52 रनों पर आलआउट हो गई। जिसमें राज 16रन, हिमांशु 20 रन, शनि 17 रन बनाये। गेंदबाजी में केजीएन के तरफ नवीन 3 विकेट, सूरज 4 विकेट झटके। केजीएन ने 22 रनों से फाइनल जीत लिया।

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि डा प्रदीप चैरसिया (बीएचयू) के हाथो विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया गया। विशिष्ट अतिथि रहे नन्देश सिंह चैहान के हाथों मैन आॅफ द सीरिज का पुरस्कार धनावल कला के शनि को मिला। समाजसेवी मुस्ताक अहमद खान के हाथो मैन आफ द मैच का पुरस्कार सूरज ने पाया। मैच के अम्पायर की भूमिका सुभम व आनन्द ने निभाई। कमेन्ट्री अमजद खान ने की। संचालन स्टेट स्तर पर क्रिकेट खेलने वाले हरिहर प्रसाद ने किया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार