सुपर-10 आॅफ चकिया का जल्द होगा आयोजन, बीएसए से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल



जनसंदेश न्यूज

चंदौली। जनपद में एक बार फिर ग्रामीण प्रतिभाओं को तलाशने और उनको एक मंच प्रदान करने के लिए सुपर-10 चकिया का आयोजन होने वाला है। प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी से मुलाकात की। इस मौके पर शिक्षकों ने बीएसए व लेखाधिकारी को नव वर्ष की बधाई देते हुए  शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से से अगवत कराया। जिसपर बीएसएस ने शिक्षकों के लंबित मामलों का जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया। 

इस मौके पर शिक्षक नेता अजय सिंह ने चकिया में आयोजित होने वाली सुपर 10 ऑफ चकिया परीक्षा के आयोजन को लेकर बीएसए से वार्ता की। जिसपर बीएसए ने 15 जनवरी के बाद इस संबंध में विस्तृत करने की बात कहीं और कहा कि आप लोग अपनी तैयारी पूर्ण रखें, प्रतिभाओं को तराशन और संवारने के लिए शिक्षा विभाग हर कदम आपके साथ खड़ा रहेगा। इस मौके पर उपेंद्र बहादुर सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अजय गुप्ता, राजेश यादव, अनिल यादव, इमरान अली सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा