10 फरवरी तक यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण की उम्मीद, विद्यालयों को आपत्ति दर्ज कराने का दो बार मिलेगा मौका

विभाग ने विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों की रिपोर्ट बोर्ड को भेजी



जनसंदेश न्यूज 

वाराणसी। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा कब होगी। इसकी सटीक जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है। हालांकि बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां पहले ही शुरू हो गई है। परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के लिए आवेदन करने वाले लगभग 400 विद्यालयों के स्थलीय सत्यापन के बाद शिक्षा विभाग ने विद्यालयों के संसाधनों की रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी है। 31 जनवरी तक परीक्षा केन्द्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी। उम्मीद है कि 10 फरवरी तक केन्द्रों के निर्धारण प्रक्रिया पूरी हो जाये।

कोरोना की चुनौतियों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश इस बार बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर काफी सजग है। परीक्षा केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ ही अन्य आधारभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। इस बार एक लाख से अधिक अभ्यर्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बोर्ड पर है। जिसको देखते हुए इस बार परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। पिछले वर्ष 149 केन्द्रों पर हुई बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार लगभग 250 केन्द्र बनाने की उम्मीद है। जहां केन्द्र बनाने के लिए आवेदन करने वाले विद्यालयों का स्थलीय सत्यापन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। जिसमें गलत सूचना देने वाले विद्यालयों को सूची से बाहर कर दिया गया है।

डीआइओएस डा. वीपी सिंह ने बताया कि बोर्ड के मानक के अनुसार उन ही विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया जायेगा। जो वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों से युक्त होंगे। केन्द्र निर्धारण के लिए दो विद्यालयों के मध्य दूरी की मैपिंग व जिओ टैगिंग भी कराई गई है। बताया कि स्थलीय सत्यापन के बाद वेबसाइट पर अपलोड विद्यालयों में उपलब्ध आधारभूत संसाधनों की रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी गई है। बोर्ड द्वारा निर्धारित केंद्रों पर आपत्ति दर्ज कराने का विद्यालयों को मौका दिया जाएगा। आनलाइन आपत्तियों का परीक्षण कर 25 जनवरी-2021 तक आनलाइन बोर्ड को अग्रसारित करना होगा। बोर्ड 31 जनवरी तक केंद्रों निर्धारण की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर देगा। जहां एक बार पुनरू आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा। वें चार फरवरी 2021 तक ही अपनी आपत्ति मेल के माध्यम से सीधे बोर्ड को भेजेंगे। जिसके बाद बोर्ड 9-10 फरवरी 2021 तक केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर देगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार