प्लास्टिक कचरा को इकोब्रिक्स बनाने हेतु किया प्रेरित
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। इकोब्रिक्स बनाए, प्रकृति के पंच तत्व को बचाएं अभियान के तहत बीआर फाउंडेशन संस्था ने सोमवार को पाण्डेयपुर में घर के किचन में निकलने वाले प्लास्टिक कचरा से इकोब्रिक्स बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
सोमवार को अभियान के तहत संस्था ने मिट्टी, पानी और हवा की शुद्धता को बनाए रखने के लिए प्लास्टिक कचरा से इकोब्रिक साथ-साथ स्वच्छ कॉलोनी, स्वच्छ वाराणसी अभियान को बल मिले सके। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के काशी प्रांत के संयोजक ने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है, इसके लिए हमें प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के साथ उसके कचरे को इकोब्रिक्स बना कर इस अभियान में मदद कर सकते है।।
इस मौके पर बी आर फाउंडेशन सचिव पूनम राय, नम्रता चैरसिया एनजीओ प्रकोष्ठ, नरेश कुमार राय, निखिल यदुवंशी, शेफाली पाण्डेय, स्नेहा सेन, पलक, अक्षत, नवीश, जीवा, शिवानी, ऋषभ, सुहानी, कोमल सहित अन्य उपस्थित रहे।