धान के कटोरे में बर्बाद हो रहे धान और किसान, नहीं मिल रहे खरीदार, क्रय केन्द्र भी बंद

धानक्रय केंद्रो ने खड़ा किया हाथ किसान परेशान

खलिहान में पड़ा है धान, नहीं हैं कोई खरीदार



विजय कुमार सिंह

वाराणसी। पंजाब के किसानों के मोर्चे बंदी के बाद भी चंदौली के किसानों को एमएसपी (मैक्स रिटेल प्राईस) नहीं मिल रहा है। फिलहाल बात करते हैं बरहनी ब्लाक के डेढ़गावां गांव में खुले यूपी एग्रो केंद्र की। यहां नवागत जिलाधिकारी ने गत 12 दिनों से धान की खरीदारी को बंद करा दिया है। इस कारण किसान खलिहान में धान रखकर बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे हैं। आलम यह है कि पैदावार में परिश्रम से कहीं अधिक परेशानी इसके ढेर की देखरेख में हो रही है, लिहाजा किसान परेशान है। धान की खरीदारी ठप होने से ठंड में किसानों के माथे पर पसीना बह रहा है। गांव में धान क्रय केंद्र खुलने के कारण व्यापारी भी गांव से रूखसत कर गए और धान लेने से हाथ खड़ा कर चुके है। किसान कहते हैं कि हमारा धान खराब हुआ तो हम चंदौली जिलाधिकारी के कार्यालय और आवास पर डंप करेंगे।



अधिकारियों की सक्रियता बताई जहा रही है। अब किसानों का धान खलिहान में पड़ा है, और कोई खरीदार नहीं है। स्थिति यह है कि धान व्यापारी औने पौने दाम पर भी खरीदने को तैयार नहीं है।

संजीव सिंह ‘सोनू’, ग्रामसभा- डेढ़गावां विकास खंड-बरहनी चंदौली



इस क्रय केंद्र पर 29 दिसंबर तक  कुल 38 किसानों का कुल 3500 कीविंटल धान खरीदा गया है। जबकि धान बेचने के लिए कुल 200 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

भूप नारायण सिंह ‘मुन्ना’, ग्रामसभा- डेढ़गावां, विकास खंड-बरहनी चंदौली



कुछ लोग सांठ गांठ कर पहले अपने करीबी लोगों की धान खरीद करा चुके है। गत 12 दिनों से बोरा नहीं होने का कारण बताकर धान नहीं लिया जा रहा है।

ओमप्रकाश सिंह, ग्रामसभा- डेढ़गावां, विकास खंड-बरहनी चंदौली



धान की उपज में पूरे परिवार की मेहनत है और एक माह से धान खलिहान में पड़ा है। जिसे क्रय केंद्र पर बेचने के लिए अपने बोरे में भरकर पहुंचा दिया है। मगर 10 दिनों से 300 क्विंटल धान क्रय केंद्र पर खुले आसमान के नीचे पड़ा है। यदि बारिश की एक भी बूंद हुई तो सारे धान बरबाद हो जायेगा।

सुरेंद्र नारायण सिंह, ग्रामसभा- डेढ़गावां, विकास खंड -बरहनी चंदौली


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार