बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ, नैतिकता व गरिमा के साथ काम करने संकल्प



वैभव मिश्रा

चकिया (चंदौली)। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों ने गुरुवार को विधिवत कार्यभार ग्रहण किया किया। चुनाव अधिकारी एल्डर कमेटी के सदस्य  जंग बहादुर सिंह और भैया लाल सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के उपरांत मुंसिफ मजिस्ट्रेट द्वय ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पणा कर नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये। 

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सिविल जज जूनियर डिविजन सिद्दीकी साइमा जल्लाल आलम ने कहा कि बार और बेंच के बीच सामंजस्य होना आवश्यक है। अधिवक्ताओं की समस्याओं को निस्तारित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जायेंगे। अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन विपिन कुमार ने कहा कि हम आप एक सिक्के के दो पहलू हैं। बार और बेंच की समस्याओं का समाधान आपस में मिल बैठ कर लेना चाहिए।



नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह ने कहा कि बार और बेंच के सामंजस्य बनाते हुए अधिवक्ताओं के सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। महामंत्री सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ताओं के हित के लिए सदैव लड़ता रहूंगा।

समारोह के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, मोहम्मद शाहनवाज खान, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, महामंत्री सुरेन्द्र मिश्र, संयुक्त मंत्री कमलेश पाल, पुस्तकालय मंत्री प्रदीप जायसवाल, कोषाध्यक्ष फिरोज अहमद सहित कार्यकारिणी के 12 सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके पूर्व समारोह का शुभारंभ डॉ मनोज कुमार द्विवेदी ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के माध्यम से किया।



इस दौरान मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा, तहसीलदार फूलचन्द यादव, सहायक अभियोजन अधिकारी बृजेश कुमार पटेल, पूर्व अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद राय, नरेंद्र लाल श्रीवास्तव, नवल किशोर, जंग बहादुर सिंह सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार