एक सफल एक्टर के साथ बेहतरीन इंसान भी थे इरफान खान

बिग ड्रीम एक्टिंग स्कूल में मनाया गया इरफान खान का जन्मदिन



जनसंदेश न्यूज

वाराणसी। शहर के महमूरगंज स्थित बिग ड्रीम एक्टिंग स्कूल में दिवंगत अभिनेता व शानदार एक्टर इरफान खान का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान एक्टिंग स्कूल के डायरेक्टर डीजे सागर व संस्थापक आकाश कपूर ने केक काटकर इरफान खान का बर्थ डे सेलिब्रेट किया। 

आपको बता दें कि सन् 1966 में पैदा होने वाले इरफान खान ने अभिनय के क्षेत्र में तीन बार फिल्म फेयर व एक बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले इरफान ने 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कर दिया।



इस दौरान एक्टर आकाश कपूर ने कहा कि इरफान खान ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी थे, उनके अभिनय में हमेशा एक मासूमियत झलकती थी। आकाश ने कहा कि वें हमेशा से इरफान सर के अभिनय का कायल रहे, शायद यहीं कारण रहा कि वें उनको अपना रोल माॅडल मानते थे। बताया कि काफी कम उम्र में उन्होंने हम सबको अलविदा कह दिया, लेकिन इतने समय में ही वें एक सफल पहचान बनाई। इस दौरान डायरेक्टर डीजे सागर ने भी इरफान खान की तारीफ की और कहा कि उनके जैसा अभिनेता सदियों में एक बार होता है। 



 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार