बेटे के साथ घर जा रहे किसान को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत



जनसंदेश न्यूज़

चकिया (चंदौली)। कोतवाली क्षेत्र के चकिया अहरौरा मार्ग पर दुबेपुर गांव के पास बुधवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से 55 वर्षीय बाइक सवार बृजराज पांडेय की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अगली कार्यवाही जुट गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

रघुनाथपुर गांव निवासी किसान बृजराज पांडेय गाव के ही एक लडके के साथ बुधवार की सायं बाइक से चकिया जा रहे थे। वे जैसे ही दुबेपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि अहरौरा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंची मृतक की पत्नी बाला पांडेय का रो-रोकर बुरा हाल था।

कोतवाल रहमतुल्लाह खां ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया गया है। गुरुवार को पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जायेगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार