बनारस में सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश, चौराहों पर लगाएं महिला सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की फोटो

- सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था चौकस रखने के दिये निर्देश

- अपराधियों और माफियों की संपत्ति जब्त कर जारी रखें ध्वस्तीकरण, खर्च भी उन्हीं से वसूलें

- विकास कार्यों की समीक्षा कर निर्माणाधीन कार्यों को तय टाइम लाइन में पूर्ण करने को कहा

- निर्माणाधीन कुछ परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, ‘बाबा’ के दरबार में टेका मत्था



सुरोजीत चैटर्जी

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के अफसरों को अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर जोर देते हुए कहा है कि ऐसे तत्वों के सामने किसी भी हाल में झुकना नहीं है। इस प्रकार के लोगों अवैध संपत्ति जब्त कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रखें। इस कार्रवाई में आने वाला खर्चा उसी व्यक्ति से वसूला जाए। महिलाओं व धर्म गुरुओं पर दुर्व्यवहार के मामलों में तत्काल प्रभावी कार्रवाई हो। सोशल मीडिया पर नजर रहे। महिला सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वाले पेशेवर अपराधियों के पोस्टर चौराहों पर लगाएं।

शनिवार की शाम वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिये। उन्होंने कानून एवं शांति व्यवस्था के प्रत्येक बिंदु पर अफसरों को सजग रहते हुए तत्काल कदम उठाने को कहा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि वाराणसी सीमा का रेंज बिहार व अन्य राज्यों से जुड़ता है। सो, इसलिए विशेष सतर्कता बरतें। कहीं भी अवैध वसूली न हो। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखें। अपराधी तत्वों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये जायं।

सीएम ने गैंगस्टर के खिलाफ जनपद में हुई कार्रवाइयों को सराहा। इस मौके पर उन्होंने जिले में निर्माणाधीन परियोजनाओं की गहन समीक्षा कर उनको वक्त में पूर्ण करने पर जोर दिया। मॉडल ब्लॉक सेवापुरी के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के एक-एक विकास खंड को इसी प्रकार विकसित कराने को कहा। उसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन आशापुर आरओबी एवं रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने ‘बाबा’ के दरबार में मत्था टेका और निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का जायजा लिया।



 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार