मूकबधिर विद्यालय बना सफेद हाथी, सपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
समाजवादी पार्टी की सरकार मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सराय सुंदर में बनवाया गया मूक बधिर कालेज अभी तक बंद है। इसके विरोध में आज समाजवादी पार्टी के सांसद प्रतिनिधि नवाब सिंह यादव मूक बधिर विद्यालय में पहुंचे और विद्यालय के गेट पर बैठ कर सरकार विरोधी नारे लगाए। नवाब सिंह यादव ने कहा कि सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है । राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के द्वारा 25 करोड़ लागत से यह विद्यालय बनवाया गया था।अभी तक सरकार ने इसको चालू नहीं करवा पाया।इस विद्यालय से पूरे प्रदेश के मूक बधिर बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सकती है
सरकार कुछ तो कर नहीं सकती लेकिन जो विकास हुआ है उसको चालू कराने के लिए सरकार आंखें नहीं खुल रही है। अगर मेरी मांगे पूरी ना हुई तो हम लोग एक बड़ा आंदोलन करेंगे।इस आशय का जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन भी सौंपेंगे।इस मौके पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह यादव प्रधान जदुनाथ सिंह, सभासद अक्कू भदौरिया, जितेंद्र सभासद, अशोक दुबे, सौरभ हजेला, अशोक चौहान, अमित हजेला, देवेश दिक्षित, अनिल भुर्जी भोजवाल, अनु दुबे, श्याम बाबू, शंभू बाथम, जेपी सभासद प्रसेन जीत, नरेंद्र शर्मा सभासद, रानू कुरेशी सभासद, सुधीर सविता, जीतू यादव, दिनेश शाक्य, आशुतोष चतुर्वेदी, सुमित यादव, गोल्डन यादवआदि मौजूद रहे।