हाईकोर्ट ने विहिंसे अध्यक्ष के घर चस्पा की कुर्की पर पुलिस को लगाई फटकार



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। नेपाली युवक द्वारा सिर मुंडवाने के मामले में यूपी हाइकोर्ट ने थाना भेलूपुर पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है। पुलिसकर्मियों ने उक्त मामले में आरोपित विश्व हिन्दू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक के भेलूपुर स्थित घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया था। अब वाराणसी न्यायालय के आदेशानुसार भेलूपुर पुलिस यूपी हाइकोर्ट द्वारा 14 अक्टूबर को दिए गए आदेश का पालन करेगी।

बतादें, उक्त मामले में भेलूपुर पुलिस की कई नाकामियां, दबंगई और अभद्रता सामने आई है। इस मामले में विहिंसे के अध्यक्ष अरुण पाठक ने सोशल मीडिया के माध्यम से यूपी हाइकोर्ट का आदेश भी वायरल किया है। उन्होंने बताया कि भेलूपुर पुलिस शुरू से ही मुझे बदनाम कर रही है। जब उक्त युवक ने अपना अपराध मान लिया है तो मेरा नाम क्यों सामने लाया गया। कूटनीतिक तरीके से भेलूपुर पुलिस ने इस मामले को बढ़ाया है। सरकार का संरक्षण प्राप्त होते ही यूपी हाइकोर्ट का आदेश भी अब वाराणसी पुलिस नहीं मान रही है। सत्ता के नशे में चूर इस सरकार को 2022 के चुनाव में इसका जवाब देना होगा। भगवा सरकार ने खुद को माननीय कोर्ट से ऊपर समझ लिया है, यही हाल वाराणसी पुलिस का भी हो गया है।

अरुण पाठक ने कहा कि पुलिस के परपंचों के बावजूद आखिरकार सत्य की ही जीत होगी जिसकी शुरूआत हो चुकी है। भेलूपुर पुलिस की मनबढ़ई के कारण ही पिछले तीन माह से मेरा पूरा परिवार चौन की नींद तक नहीं सो पाया है। पुलिस के अभद्र व्यवहार के कारण मेरा परिवार आज भी भय के साये में जी रहा है। इन सबका हिसाब पुलिस व सरकार को देना होगा। बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद भेलूपुर पुलिस ने उक्त कुर्की की नोटिस पर काफी शर्मिंदा हुई है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार