स्नान करने के दौरान गंगा में डूबी दो किशोरियां, एक की मौत
संजय दुबे
मीरजापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सुंदरघाट पर गंगा नदी में स्नान करते समय दो किशोरी गंगा नदी में डूब गयी। इस दौरान एक किशोरी को बचा लिया गया तो दूसरी किशोरी गहरे पानी में चले जाने से डूब गई, डूबी लड़की का गोताखोरों के माध्यम से तलाक कराया जा रहा है। शहर कोतवाली क्षेत्र के सुंदरघाट पर शनिवार की सुबह 6 बजे पुरानी दसवीं मोहल्ले से चार लड़कियां सुंदरघाट पर गंगा नदी में स्नान करने के लिए गई हुई थी।
स्नान के दौरान ज्योति प्रजापति पुत्री कल्लू उम्र 17 वर्ष व चचेरी बहन नम्रता पुत्री मेदिलाल उम्र 15 वर्ष गहरे पानी में जाने से डूबने लगी। इन दौरान मौजूद अन्य किशोरी चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर मौजूद लोगों ने नम्रता को बचा लिया, लेकिन ज्योति गहरे पानी में जाने से डूब गयी। घटना के बाद मामले की सूचना मिलने पर पहुंचे शहर कोतवाली प्रभारी ने गोताखोरों के माध्यम से शव की तलाश में जुटे हुए हैं। देर शाम तक डूबे कियोरी का पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इस संबंध में शहर कोतवाली प्रभारी रविंद्र प्रताप यादव ने बताया कि सुंदरघाट पर स्नान करने आई एक किशोरी के डूबने की सूचना मिली है। सूचना के आधार पर गोताखोरों के माध्यम से किशोरी की तलाश की जा रही है। देर शाम तक डूबी किशोरी का पता नहीं चल पाया है।