बलिया में फिर चली गोली, दबंगों ने हवाई फायरिंग कर जोत दिया 20 बीघा खेत, सहमे किसान

किसानों ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा



रोशन जायसवाल

बैरिया। दबंगों द्वारा हवाई फायरिंग करके जबरन 20 बीघा खेत जोतवा लिया गया। इसकी शिकायत लेकर किसान पुलिस की शरण में पहुंचे, जहां पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। घटना गंगा उस पार रामपुर मौजा का है। यहां काफी दिनों से नौरंगा के लोगों के साथ शुभनथही, रामपुर व भुवालछपरा के किसानों का भूमि विवाद चला आ रहा है। 

शुक्रवार को भुवाल छपरा निवासी बरमेश्वर मिश्र सहित कुछ लोग अपने खेतों की साफ सफाई कर रहे थे, तभी नौरंगा के पांच लोग असलहों से लैस होकर चार पहिया वाहन से खेत में आये। उनके साथ में दो ट्रैक्टर भी आया। चार पहिया वाहन से उतर कर नौरंगा के पांच लोग अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, जिसके चलते बरमेश्वर मिश्र व खेत मे काम कर रहे अन्य लोग वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद असलहे के बल पर उक्त लोगों ने लगभग बीस बिग्घा खेत जुतवा लिया, जिसे शुभनथही के लोग अपना खेत बता रहे हैं। भुवाल छपरा निवासी बरमेश्वर मिश्र ने नौरंगा के पांच लोगों के खिलाफ फायरिंग करने व असलहे के बल पर खेत जुतवा लेने का तहरीर बैरिया थाने में दिया है।

इस संबंध में बैरिया कोतवाल संजय त्रिपाठी ने बताया कि भूमि विवाद कई वर्षो से वहां चल रहा है। पिछले वर्ष मैंने शुभनथही के किसानों की भूमि का चिन्हांकन करवा कर जमीन निकलवा दिया था। इस वर्ष भी इनकी जमीन चिन्हांकन करवा कर निकलवाऊं गा। किसी को भी अवैध कब्जा नही करने दूंगा। जहां तक फायरिंग की बात है, इसकी जांच की जा रही है। अगर हवाई फायरिंग हुई होंगी तो संबंधितों के खिलाफ सख्त करवाई होगी।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार