बनारस की इस मंडी समिति ने खोला स्टॉल, मिल रहा है इतने सस्ते दामों में आलू और प्याज, अधिकतम....

एक व्यक्ति को अधिकतम 2-2 किलो आलू-प्याज की हो रही बिक्री



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। प्याज और आलू के दामों की बढ़ोतरी को देखते हुए पहड़िया मंडी समिति ने प्याज व आलू का स्टाल खोल दिया है। स्टाल पर लोगों को आलू 30 रुपये किलो और प्याज 50 रुपये किलो में बिक रहा है। हालांकि इस समय एक ग्राहक को अधिकतम 2-2 किलो आलू व प्याज ही दिया जा रहा है। मंडी ने बताया कि आम लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए जल्द ही एक और स्टाल खोले जाएंगे। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आलू व प्याज की बिक्री हो रही है।

मंडी सचिव डीके वर्मा ने बताया कि मंडी अपने स्तर से एक स्टाल खोल दिया है। जल्द ही और स्टॉल खोलने की तैयारी है। जहां ग्राहकों को सस्ते दर पर आलू और प्याज मुहैया कराए जाएंगे। फिलहाल इस स्टाल से 2 किलो आलू व 2 किलो प्याज ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उच्च गुणवत्ता वाले प्याज 50 रुपये किलो और आलू 30 रुपये में उपलब्ध है। मंडी में अन्य स्टाल खुलते ही आलू व प्याज की सीमा बढ़ा दी जाएगी।

आपको बता दें कि शहर की छोटी मंडियों में आलू के दाम 40 से 45 और अच्छी गुणवत्तापूर्ण प्याज के दाम 65 से 70 रुपये तक है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार