पूर्व प्रधान पुत्र की अपहरण के बाद नृशंस हत्या, मांगी थी तीन लाख फिरौती
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के बहराइच में दो दिन पूर्व ट्यूशन पढ़ने निकले प्रधान पुत्र का अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने मासूम की नृशंस हत्या कर दी। इसके पहले शुक्रवार को अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फोन कर तीस लाख फिरौती मांगी थी। शनिवार सुबह छात्र का शव पड़ोसी जनपद श्रावस्ती के सोनवा इलाके में नहर में पड़ा मिला। छात्र की अपहरण के बाद हत्या से पूरे जिले में सनसनी मची हुई है।
मटेरा थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी ओमकार नाथ चौधरी पूर्व ग्राम प्रधान रहे हैं। उनका 13 वर्षीय पुत्र वेदप्रकाश गुरुवार को अपने घर से ट्यूशन पढ़ने की बात कहकर निकला था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन ढूढ़ने निकले। खोजबीन के बाद जब छात्र का पता नही लगा तो परिजनों ने थाने में बेटे के अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू की। देर रात छात्र के शव मिलने की सूचना मिली। सूचना पर परिजन व बहराइच पुलिस पड़ोसी जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के देवरनिया गांव पहुँचे। जहां पर छात्र का शव नहर में पड़ा मिला। बेटे का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। माँ- बाप घटना स्थल पर ही बेहोश हो गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपहरण करने के बाद हत्या का कारण पता कर घटना का खुलासा किया जाएगा।