दर्शकों के साथ अपने अनुभव साझा कर रहे है ‘कुछ स्माइल्स हो जाये विथ आलिया’ के पुराने सदस्य



जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। सोनी सब पर अभी हाल ही में शुरू हुआ, ‘कुछ स्माइल्स हो जाये...विथ आलिया’ दर्शकों के बीच खुशियां फैला रहा है, खासकर ऐसे समय में जब कुछ स्माइल्स की सबसे ज्यादा जरूरत है। इस शॉर्ट फॉर्मेट शो में इस चैनल के कुछ अभी के और कुछ पुराने सदस्य मिलकर दर्शकों का मनोरंजन करने आये हैं। घर पर रहते हुए, वे दर्शकों के सामने मजेदार तथा रोचक टास्क पेश कर रहे हैं। 
इस शो को सोनी सब पर अपना डेब्यू करने वाली अनुषा मिश्रा और बेहद काबिल कॉमेडियन बलराज सयाल होस्ट कर रहे हैं। आलिया के रूप में परदे पर अपना जादू चलाने वाली अनुषा मिश्रा का इस चौनल पर दूसरा शो है। इस न्यू नॉर्मल में अनुषा शूटिंग के अपने अनुभव और अपने को-स्टार बलराज सयाल के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हैं। 
इस शो के बारे में अपना अनुभव बताते हुए अनुषा कहती हैं, ‘कुछ स्माइल्स हो जाये...विथ आलिया’ मेरे लिये सीखने का एक और मौका रहा है। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे इतने अनुभवी कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला, जिन्होंने मेरे लिये सबकुछ बड़ा आसान बना दिया। बलराज के साथ काम करना कमाल का अनुभव रहा। कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ वो बेहद ही हाजिरजवाब हैं। अपने जवाब के साथ तुरंत ही तैयार रहने की उनकी खूबी एपिसोड्स की शूटिंग के लिये वरदान साबित हुई। हमने 4 एपिसोड से भी ज्यादा की शूटिंग कर ली है और मुझे सोनी सब के कई सारे कलाकारों से मिलने का मौका मिला। नये लोगों के साथ घुलने-मिलने में मुझे थोड़ा वक्?त लगता है और मैं हैरान रह गयी थी कि बलराज उनके साथ कितने आराम से बात कर रहे थे और मुझे भी घुलने-मिलने में मदद कर रहे थे। 
इस शो से क्या सीखने को मिला, इस बारे में अनुषा बताती हैं, ‘कुछ स्माइल्स हो जाये विथ आलिया’ एक दुर्लभ अनुभव है जो कभी किसी कलाकार को नहीं  मिला होगा। मुझे इस बात की खुशी है कि इस न्यू नॉर्मल में शूटिंग करना कैसा होता है, उसका अनुभव करने का मौका मिला। एक एक्टर जोकि आमतौर पर ढेर सारे लोगों से घिरा होता है अचानक ही वन-मैन शो बन जाता है। खुद ही सारी तकनीकी चीजों को देखना और खासकर खुद से अपना हेयर स्टाइल और मेकअप करना सबसे बड़ी मुश्किल रही। यह शो उस समय आया जब हम सब कैमरे के सामने जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस शो ने हमें कुछ अलग सोचने और क्रिएटिव होने का मौका दिया। साथ ही इस शो ने हंसी और ठहाकों से भरपूर एक बिलकुल अलग तरह का अनुभव कराया। अनुषा आगे कहती हैं कि मुझे उम्मीद है, ‘कुछ स्माइल्स हो जाये...विथ आलिया’ लोगों के दिलों में उसी तरह एक खास जगह बना लेगा, जिस तरह इसने मेरे दिल में बना ली है। मुझे शूटिंग पर जाने का इंतजार है लेकिन तब तक जबकि सब घर पर हैं, क्यों  ना कुछ स्माइल्स हो जायें?


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार