लगातार बढ़ रहे संक्रमित, आज फिर मिलेे इतना, अभी भी 331 रिपोर्ट का इंतजार, फिर भी यह है राहत की बात.....


राहत: जिले में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा


जिले में संक्रमितों की संख्या पहुंची 103, पेंडिंग 331 रिपोर्ट का इंतजार

जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे जहां लोगों में फिर खौफ पैदा हो रहा है। वही जिला प्रशासन के भी फिर से पसीने छूट रहे हैं। पॉजीटिव मरीजों की रिपोर्ट आने से जिलेवासी ही नहीं बल्कि प्रशासनिक मशीनरी की सांस फिर से अटकने लगी है। क्योंकि इस बार कोरोना बम के रुप में प्रवासी समस्या खड़ी कर रहे हैं। 
जिला कोरोना प्रभारी डा. स्वतंत्र सिंह ने शनिवार को दो और कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि की है। इनमें से एक जखनियां ब्लॉक के रघुनाथपुर और दूसरा बिरनो ब्लॉक के भड़सर का रहने वाला है। 25 मई को दोनों गुजरात से गाजीपुर आए थे। 26 मई को इनका सैंपल भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद इन्हें इलाज के लिए मुहम्मदाबाद भेजा जा रहा है। इन दोनों प्रवासियों को गैर प्रांत से आने के बाद जांच में संदिग्ध पाए जाने पर रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटीन कर दिया गया था। 
शनिवार को सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम विभिन्न रास्तों से आने वाले प्रवासियों की जगह-जगह सैंपलिंग और थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है। हॉटस्पॉट एरिया में भी लोगों का स्क्रीनिंग करने के साथ उनका सैंपल लिया जा रहा है। हर दिन जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से सभी चिंतित हैं। कोरोना वायरस से दो और पॉजी़टिव केस मिलने से संक्रमित मरीजों की संख्या 103 पहुंच गई है। लेकिन एक्टिव केस 69 है। 
अच्छी बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक कुल 34 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब कुल 69 एक्टिव केस है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 2514 सैंपल कलेक्ट किये गये हैं। जिनमें से 2183 की रिपोर्ट आ चुकी है। 2183 में से 103 लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आई है। मुहम्दाबाद में बने कोविड लेवल वन अस्पताल में अब भी 29 मरीज भर्ती है। बाकी जौनपुर और वाराणसी में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार