बारिश का पानी बहाने को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में कोहराम


परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई में जुटी पुलिस

जनसन्देश न्यूज़
मोढ़/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी मोढ़ के जमुनीपुर अठगवा गांव के बरदहवा में शनिवार की रात बरसात का पानी निकालने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के सम्बंध में बताया जाता हैं कि शनिवार की रात तेज आंधी और पानी के चलते गांव निवासी रमजान उर्फ गुड्डू के घर के सामने पानी इकट्ठा हो गया था। रमजान उर्फ गुड्डू पानी निकालने के लिए मकान के सामने की मिट्टी हटा रहा था कि मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने मिट्टी हटाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के लोगो में मारपीट हो गयी। 
इस दौरान रमजान उर्फ गुड्डू जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया। परिजनों द्वारा गुड्डू को भदोही के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल श्रीकांत राय व चौकी प्रभारी मोढ़ सुनील कुमार यादव मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुड्डू की मौत से घर मे कोहराम मच गया। परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार