बेटे को जेल से छुड़ाने में असमर्थ गरीबी से तंग पिता ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जनसंदेश न्यूज़
रामपुर/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के वृद्ध ने रविवार की दोपहर घर से आधा किलोमीटर दूर एक पेड़ में गमछे के सहारे फाँसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रकबा गोपालापुर निवासी श्याम लाल गौतम (60) पुत्र स्व0 हरिनंदन गौतम घर से काम की तलाश में निकला था। रविवार की दोपहर तीन बजे घर से आधा किलो मीटर दूर गमछे के सहारे निसोरा के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वही मृतक के पुत्र नन्हू ने बताया बड़े भाई का जब से अवैध गांजा में चालान हुआ है, तब से पिता तनावग्रस्त चल रहे थे। भाई को छुड़ाने के लिए बहुत प्रयास किये लेकिन कभी ऐसा कदम उठा लेंगे यह किसी को अंदाजा तक नही था। मृतक राजगीर का काम करता था। मृतक के दो बेटे है कैलाश व नन्हू गौतम। बड़ा बेटा 2 माह पूर्व अवैध गांजा संग पकड़ा गया था तभी से जेल में है। वही घटना से समूचे बस्ती में मातम पसरा हुआ है।