गाजीपुर में फूटा कोरोना बम, एक ही गांव में 14 संक्रमितों सहित मिले कुल 19 कोरोना पॉजीटिव, मचा हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। जनपद में रविवार को कोरोना बम फूटा। जहां एक ही दिन में एक ही गांव के 14 लोगों सहित कुल 19 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाये गये। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मिलने से एक तरफ जिला प्रशासन के होश उड़ गये। वहीं दूसरी तरफ पूरे जिले में खलबली मच गई। हालांकि जिला प्रशासन संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के उपरांत गांव को हॉट स्पॉट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस तरह जनपद में संक्रमितों के आंकड़े में बड़ा उछाल होते हुए संख्या कुल 122 पहुंच गई। 
आपकों बता दें रविवार की सुबह ही बिरनो थाना क्षेत्र के आगापुर में दो पॉजीटिव मरीज मिले थे। लेकिन शाम होते-होते हुए आई अन्य रिपोर्टों में 17 और मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जिसमें 14 मरीज कासिमाबाद ब्लाक के सुरवत नसीरपुर गांव के है। एसडीएम के अनुसार इस गांव से 76 लोगों की रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में जांच कराई गई थी। जहां रविवार को आई इनकी रिपोर्ट में 14 लोग पॉजीटिव मिले है। सभी को ग्राम प्रधान द्वारा बनाये गये निगरानी समिति पर रखा गया था। संक्रमित मिले सभी लोग मुंबई से आये हुए थे। इसी प्रकार तीन  अन्‍य मरीजों में सैचनपुुर जमनियां में एक और देवकली ब्‍‍‍‍‍लाक के बुबहुपुर मेें व देवकली में एक - एक मरीज मरीज मिले हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार