भदोही में स्वास्थकर्मी सहित चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप


कालीन नगरी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 43 

जनसन्देश न्यूज़
भदोही। कालीन नगरी में कोरोना संक्रमण की तादात लगातार बढ़ती जा रही हैं। रविवार को आई रिपोर्ट में चार और लोगों मे कोरोना संक्रमण का लक्षण पाया गया है। इस प्रकार कालीन नगरी में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 43 पहुंच गयी। जिसमे सात व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि तीन लोगों की मृत्यु होने के बाद पॉजीटिव रिपोर्ट आयी थी। 
गोपीगंज, औराई सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां के स्वास्थ्यकर्मी सहित चार और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 27 मई को 50 लोगों की सैम्पलिंग लेकर जाँच के लिये बीएचयू भेजा गया था। जिसमे चार लोगों की रिपोर्ट धनात्मक पायी गयी। जिसमें दो औराई विकास खण्ड के समधा गांव के 52 वर्षीय  व 50 वर्षीय गिर्दबड़गांव के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी हैं। औराई विकास खण्ड के दोनों व्यक्ति मुंबई से 26 मई को गांव आये थे। दो अन्य संक्रमित व्यक्तियों में एक व्यक्ति सुरियावां विकास खण्ड के एक गांव से व दूसरा पॉजीटिव व्यक्ति 28 वर्षीय सीएचसी सुरियावां का स्वास्थ्य कर्मी हैं। सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी पॉजीटिव व्यक्तियों को मंडलीय हॉस्पिटल मिर्जापुर भेजा जा रहा हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार