दबंगों की दबंगई: बिना कारण ही काट दी आधे गांव की बिजली, शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी मौन



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। तारनपुर गांव की आधी आबादी को इन दिनों दबंगों के कोप का भाजन बनना पड़ रहा है। कुछ दबंगों ने बिजली सप्लाई के मुख्य तारों को काट दिया, जिससे आधे गांव में आपूर्ति नहीं हो रही है। पीड़ितों ने विभाग के अफसरों, कर्मियों से शिकायत भी की, लेकिन अभी तक तार जोड़े नहीं गए हैं। गांव के दबंगों और बिजली विभाग के जिम्मेदारों की मनमानी से गांव के उपभोक्ताओं को बीते कई दिनों से आपूर्ति के दर्शन नहीं हो रहा हैं।
तारनपुर जंगीपुर के ग्रामीणों ने शनिवार को विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर बताया है कि गांव के ही दबंग सत्यपुरुष पाल पुत्र मुन्नी लाल, सुनील पाल उर्फ पंकज उर्फ रामराज पाल, केश नारायण पाल पुत्र महातिम पाल ने अकारण ही तीन पोल का तार काट दिए, जिससे ग्रामीणों को बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस भीषण गर्मी में ग्रामीण काफी परेशान है। यही नहीं जिस पोल से बिजली के तार को उतारा गया है। उसी पोल से पंचायत सामुदायिक मिलन केंद्र पर भी बिजली सप्लाई होती है। वहां भी बिजली आपूर्ति नही हो रही है। जबकि मिलन केंद्र पर एक दर्जन से अधिक प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन भी किया गया है। 
अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रवासियों को भी कितनी दिक्कते उठानी पड़ रही है। शिकायती पत्र देने वालों में मीरा देवी, बिंदु देवी, रामअवध राम, बेचन यादव, बृजेश सिंह यादव, प्रवीण, राजेश, अनिल, अभिषेक आदि लोग थे।इस सम्बन्ध में जंगीपुर फीडर के अवर अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जो लोग ऐसी हरकत किये है उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी और तत्काल बिजली आपूर्ति चालू करा दी जाएगी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार