पेड़ काटने को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव से हेड कांस्टेबल घायल, वाहन क्षतिग्रस्त, दस गिरफ्तार


पुलिस महकमे के आला अफसर मौके पर डटे

जनसन्देश न्यूज़
भदोही। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में आबादी की जमीन से आंधी में गिरे शीशम के पेड़ को काटने को लेकर हुए विवाद में ग्रामीणों द्वारा डायल 112 पर पथराव किया गया। जिससे हेड कांस्टेबल को चोट लगी व पीआरबी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी।
घटना के सम्बंध में बताया जाता हैं कि गांव के  राजमणि पुत्र रामाधार व फूलदेई पत्नी शिवसेवक के बीच तालाब और आबादी की जमीन को लेकर विवाद था। शनिवार की रात आये आंधी तूफान में विवादित जमीन पर शीशम का पेड़ गिरा गया था। पेड़ काटने को लेकर दोनों पक्षो में विवाद हो गया।मृत्युंजय (ग्रामीण) द्वारा डायल 112 को सूचना दी गयी। डायल 112 के पुलिस जवानों द्वारा समझाने का प्रयास किया जा रहा था कि इसी दौरान राजमणि परिवार जन आदि ने विवाद करना शुरू कर दिया। डायल 112 से उलझ गए एवं पत्थरबाजी करने लगे। 



जिसमें पीआरबी के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार को चोट लग गई एवं पीआरबी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। पुलिस द्वारा दस व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। हेड कांस्टेबल राजेश कुमार का इलाज गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। मौके पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक  आर के वर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानपुर कालू सिंह पहुंच गए।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार