बालू साइट पर जुटे सैकड़ों ग्रामीण, किया जमकर हंगामा, तोड़फोड़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से थे नाराज



जनसंदेश न्यूज़
दुद्धी/सोनभद्र। पकरी गांव से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने रविवार शाम चार बजे नगवा गांव के बालू साइड पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने तोड़फोड़ भी की। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच मामला शांत कराने में लग गयी।
 दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के नगवां बालू साइट के पास 23 मई की शाम रामसुंदर (55) पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम पकरी का शव संदिग्ध अवस्था मे कनहर नदी में  मिला था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी थी और परिजनों को पीएम रिपोर्ट आने पर कार्यवाही का आश्वासन दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चिकित्सको ने वृद्ध की मौत का कारण पानी मे डूबने से बताया, लेकिन परिजनों ने पीएम रिपोर्ट से नाखुश हो कर हत्या का आरोप लगाया। 
बताया कि पुलिस 24 मई को तहरीर लेने में भी आना कानी कर रही थी। जिसको लेकर रविवार को 4 बजे शाम मृतक के परिजन सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण लामबन्द होकर नगवा बालू साइट पर आक्रोशित होकर बालू साइट पर लगे जेसीबी का शीशा व मड़ई आदि तोड़ फोड़ कर हंगामा किया। ग्राम प्रधान मंजय यादव ने कहा कि जिस दिन मृतक की लाश मिली थी उस दिन इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी थी। जब कार्यवाही की बात कही गयी तो प्रभारी निरिक्षक दुद्धी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया था। परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि उसी स्थान पर कई बार खोजबीन की गई तो कुछ नही मिला था देर शाम उसी स्थान पर पुलिस द्वारा एक डेड बॉडी मिलने की सूचना दी गयी। 
मृतक के पुत्र विद्या प्रसाद का कहना है कि उनके पिता की कनहर नदी में जमीन पड़ती है वो अक्सर अपने जमीन से बालू उठाने का विरोध करते थे। जिस दिन लाश मिला था उस दिन कनहर नदी से जेसीबी द्वारा लाश  को निकाला गया था। मृतक के पुत्र का कहना है कि आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक नदी में डूबने से मौत बताई जा रही है, जो हम लोगो के समझ से परे है। कहा मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान थे। नगवा के किनारे पर बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी बल क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा के नेतृत्व डटे हुए थे। सीओ संजय वर्मा ने बताया कि कुछ लोग नगवा बालू साइट पर हंगामा और तोड़फोड़ किया है। स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है। लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया गया। स्थिति पूर्णतया शांति पूर्ण है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार