पत्रकारों व भाजपा पदाधिकारियों पर फर्जी मुकदमा लादने वाले चौकी प्रभारी हुए लाइन हाजिर
जनसंदेश न्यूज़
कौंधियारा/प्रयागराज। लॉकडाउन में अपने दो खास पुलिसकर्मियों से जमकर वसूली करवाने और इसकी खबर प्रकाशित करने पर पत्रकारों का उत्पीड़न करने वाले दरोगा को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। मनबढ़ दरोगा के खिलाफ पत्रकारों के साथ मारपीट करने व भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखे जाने का भी आरोप है।
कौंधियारा थाना अन्तर्गत संचालित हो रही पुलिस चौकी जारी में चौकी प्रभारी का चार्ज लेते ही चौकी प्रभारी शिखर उपाध्याय के द्वारा जमकर अवैध वसूली शुरू कर दी गई। दरोगा द्वारा अपने दो प्राइवेट लोगों के जरिये लोगों का उत्पीड़न व वसूली किया जा रहा था। जिसकी जानकारी होने पर स्थानीय पत्रकारो के द्वारा अवैध वसूली, अवैध शराब की बिक्री को देखते हुए खबर प्रकाशित की गई।
जिससे बौखला करके चौकी प्रभारी शिखर उपाध्याय ने पत्रकारो की लेखनी पर रोक लगाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पत्रकारो का उत्पीडन शुरू कर दिया गया। यहां तक कि मनबढ़ दरोगा की शह पर पुलिसकर्मियों ने कई पत्रकारों के साथ थाने में मारपीट भी की गई और 151 के तहत चालान कर दिया गया। जिसपर पत्रकारों ने मुखर होकर इसका विरोध और दरोगा के खिलाफ खबर प्रकाशित करते रहे।
जिसपर दरोगा ने 9 पत्रकारों व चार भाजपा पदाधिकारियों सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया। जिसकी जानकारी होने पर जारी के सभी पत्रकारों के द्वारा इस बात की जानकारी ग्रापए के जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद केशरवानी को दी गयी। और पत्रकारों के द्वारा इस बात की लिखित शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के साथ ही साथ जिले के आईजी व जिलाधिकारी से भी की गयी।
पत्रकारो के साथ हुए उत्पीडन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के द्वारा जारी चौकी प्रभारी शिखर उपाध्याय को जारी चौकी प्रभारी के पद से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया। हालांकि पत्रकारों ने उक्त चौकी प्रभारी द्वारा दर्ज किये गये फर्जी मुकदमें को समाप्त किये जाने की मांग की गई।