बनारस में कोरोना का कहर जारी, 8 और मिले पॉजिटिव, दो चरणों में प्राप्त टेस्ट रिपोर्ट ने दहलाया


जनपद में अब तक कुल 60 पॉजिटिव केस


सिगरा थाना का एक और नगर निगम पुलिस चौकी के दो पुलिसकर्मी पाये गये संक्रमित


पुलिस चौकी से संपर्क रखने वाले डाकघर का एक कर्मचारी भी कोविड-19 की जद में


शिवपुर सीएचसी का वॉर्ड ब्वॉय और मुंबई से लौटा गोसाईंपुर मोहांव का कंडक्टर चपेट में आया

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कोराना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग समेत व्यापक स्तर पर किये जा रहे प्रयासों के बावजूद स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। गुरुवार को कोरोना से संक्रमित आठ नये पॉजिटिव केस सामने आये। फलस्वरूप जनपद में अबतक कुल मिलाकर कोरोना संक्रमितों के पॉजिटिव मामलों की संख्या 60 हो गयी।
गुरुवार को जिला प्रशासन को दो चरणों में यह रिपोर्ट मिली। पहले छह और उसके बाद दो केस पॉजिटिव मिले। इन नये पॉजिटिव मामलों में सिगरा थाना और नगर निगम पुलिस चौकी से जुड़े तीन पुलिसकर्मियों के अलावा पुलिस चौकी के निकट स्थित डाकघर का एक कर्मचारी और शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वॉर्ड ब्वॉय भी शामिल है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक सिगरा थाना व नगर निगम पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग तीन दिन पहले की गयी थी।
उनमें से पुलिस चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मी और सिगरा थाने में पोस्टेड एक पुलिसकर्मी में सिम्टम पाये जाने पर उनकी सैंपलिंग की गयी थी। उन तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। नगर निगम पुलिस चौकी के सामने स्थित डाकघर में तैनात घंटी मिल इलाके के चंदुआ छित्तूपुर निवासी 40 वर्षीय एक कर्मचारी का इस पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों के साथ मेलजोल था। उस कर्मचारी में भी कोविड-19 संक्रमण के चलते पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है।
दूसरी ओर, जैतपुरा निवासी 50 वर्षीय एक पावरलूम ऑपरेटर पीलीकोठी स्थित जामिया अस्पताल से रेफेर हो कर बीएचयू पहुंचा था। दो दिन पहले उसका सैंपल लिया गया था। गुरुवार को ही प्राप्त टेस्ट रिपोर्ट में वह लूम ऑपरेटर भी पॉजिटिव पाया गया। उसे चेस्ट इंफेक्शन है। इधर, बीएचयू के निकट रहने वाले सीएचसी शिवपुर में तैनात 50 वर्षीय वॉर्ड ब्वॉय में की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। यह वॉर्ड ब्वॉय मधुमेह की बीमारी से ग्रसित है।
वहीं, पड़ाव क्षेत्र के सूजाबाद निवासी 24 वर्षीय एक युवक मैदागिन इलाके के सप्तसागर मंडी में पहले से पॉजिटिव व्यवसायी का कर्मचारी है, उसमें भी कोरोना के पॉजिटिव केस मिला है। उधर, गोसाईंपुर मोहांव निवासी ट्रक कंडक्टर 20 वर्षीय में पॉजिटिव केस पाया गया है। वह युवक ट्रक लेकर मुंबई गया था और दिन दिन बाहर रहने के बाद दो दिन पहले ही पहले लौटा था। बुखार से ग्रसित होने के चलते वह जांच कराने के लिए सीधे पांडेयपुर स्थित ईएसआई अस्पताल पहुंचा। वहां स्क्रीनिंग कर उसका सैंपल लिया गया था।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार