ग्रामीणांचल के लोगों को प्रतिदिन सांझा चूल्हा भोजनालय से मिल रहा भोजन


नेहरू भारती विश्वविद्यालय के सचिव के नेतृत्व में सेवा कार्य कर रहे युवा

जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोरोना के संकट की घड़ी में ’नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के सचिव मनीष मिश्रा के नेतृत्व में नेहरु ग्राम भारती के परिसर में स्थापित ‘सांझा चूल्हा भोजनालय’ गरीब मजदूरों के साथ निरंतर खड़ा है। भोजनालय अपने कर्तव्यों के पालन में निरन्तर लगा है कि कोई भी निर्धन, दिहाडी मजदूर, असहाय भूखा ना रहे। 
विगत लगभग 15 दिनों से लगातार विश्वविद्यालय द्वारा ग्रामीणांचल (सहसों, बेलवा, सिंगरामऊ, तिवारीपुर व आसपास के गांवों) में बसे बंजारा, धेकार, दिहाड़ी मजदूरों, व निर्धन लोगों को लगभग 700 पैकेट भोजन व खाद्य सामग्री का वितरीत कर रहा है। विश्वविद्यालय के सचिव व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष मिश्र में जनसंदेश टाइम्स को बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बनाये गए कंट्रोल रूम पर जिस भी गांव से सहायता मांगी जाती है। हमारे सदस्य वहां जाकर तत्काल भोजन व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते है।
इस कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में मुख्य रूप श्री प्रकाश मिश्रा, संतोष शुक्ला, कैलाश पाल, राकेश भारतीय, भोला नाथ तिवारी , अम्बरीष पांडेय, अशोक यादव, सर्वेश मिश्रा, प्रिया मिश्रा, नीतू, रिंकू, राम नरेश पाल, अमन मिश्रा व तहसीलदार फूलपुररमेश पाण्डेय, कानूनगो देवव्रत, व लेखपाल प्रेमबहादुर की देख-रेख में हो रहा है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार