महाराष्ट्र दिवस पर सोनी सब के सितारों की राय, कुछ खास है यह दिन 



जनसंदेश न्यूज़



अक्षय केलकर: सोनी सब के भाखरवड़ी में अभिषेक 
मुंबई। हर महाराष्ट्रीयन के जीवन में और उन सभी के लिये भी के लिए जो महाराष्ट्र में रहते हैं 1 मई का बड़ा महत्व है। मैं कालवा, ठाणे से हूँ जहाँ महाराष्ट्र दिवस यात्रा निकाली जाती है। यह दिन मुझे बीते दिनों की याद दिलाता है क्योंकि मैं बचपन में उन खास यात्राओं में जाता था। वह एक बेहतरीन आयोजन होता है, जिसमें हम कुश्ती देखते थे और सफर के दौरान कई चीजें खरीदते थे। पिछले साल मैं सीएसटी गया था, जहाँ यह मनाया जाता है और मैंने इसके प्रति आदर प्रकट किया, लेकिन इस साल मुझे घर पर ही रहना पड़ेगा। मैं महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर सभी महाराष्ट्रीयंस से घर पर रहते हुए इस राज्य की भलाई में योगदान देने और हमारे राज्य तथा देश को इस बड़े स्वास्थ्य संकट से बचाने का आग्रह करूंगा।



सोनाली नाइक: सोनी सब के मैडम सर में प्यारी पुष्पा 
महाराष्ट्र मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि हैए इस राज्य ने मुझे सब कुछ दिया है और मुझे महाराष्ट्रीयन होने पर गर्व है। 1 मई  महाराष्ट्र दिवस का हर महाराष्ट्रीयन के जीवन में महत्व है और आमतौर पर मैं अपने घर में पूरन पोली बनाकर यह दिन मनाती हूँ। मेरे पति और बेटी को इस दिन साथ में समय बिताना हमेशा से पसंद रहा है और इस बार भी हम इस दिन को परिवार के तौर पर मिलकर मनाएंगे और स्वादिष्ट महाराष्ट्रीयन व्यंजनों का आनंद लेंगे। महाराष्ट्र दिवस की आप सबको भी बहुत शुभकामनाएं! अभी का लॉकडाउन सभी को परिवार के साथ महाराष्ट्र दिवस मनाने का मौका दे रहा है। मैं सभी प्रशंसकों से लॉकडाउन का कठोर पालन करने का विनम्र अनुरोध करती हूँ क्योंकि इससे केवल हमारे राज्य का नहीं बल्कि हम सभी का भविष्य बेहतर होगा । 



स्मिता सरवडे: सोनी सब के भाखरवड़ी में ज्योत्सना की भूमिका में 
मैं मुंबई महाराष्ट्र में जन्मी और पली-बढ़ी हूं तो इसलिये यह मेरे दिल के बहुत करीब है। 1 मई का महाराष्ट्रीयंस के लिये बड़ा महत्व हैए क्योंकि इस दिन महाराष्ट्र राज्य बना था। इस दिन  हर साल हमारे कई प्रोग्राम होते हैं क्योंकि हमारा ग्रुप साथ होकर पढ़ाई और अन्य मजेदार गतिविधियों से जुड़ जाता है। इस सालए सरकारी आदेश के अनुसार हम एकत्र नहीं होंगे  लेकिन वर्चुअल तरीके से एक.दूसरे के साथ मिलकर यह दिन मनाएंगे हम न केवल इस राज्य  बल्कि अपने देश की सुरक्षा में योगदान देंगे।



परेश गनात्रा: सोनी सब के भाखरवड़ी में महेन्द्र की भूमिका में 
मैं कई सालों से महाराष्ट्र में रह रहा हूँ और 1 मई हमारे लिये उत्सव है। मुझे अपने बचपन के दिन याद आते हैं क्योंकि जहाँ हम रहते थेए वहाँ दिन भर महाराष्ट्र दिवस का उत्सव चलता था। वहाँ सत्यनारायण की पूजा होती थीए फिर खेल दिवस आता था और शाम को सभी के लिये मूवी स्क्रीनिंग की व्यवस्था होती थी। छोटे होने के कारण हम उस साल की स्क्रीन होने वाली मूवी को लेकर रोमांचित रहते थे और मैंने वहां शोले  जय संतोषी माँ और कुछ मराठी फिल्में देखी थीं। इस साल चूंकि सभी अपने घरों में हैं। मैं सभी महाराष्ट्रीयंस को महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूँ और सभी से इस अवकाश को घर पर रहने और घर का बना स्वादिष्ट भोजन करने का अनुरोध करता हूँ।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार