लॉकडाउन में क्या कर रही है बनारस की रहने वाली मिस इंडिया पॉपुलर फेस, लोगों से की यह अपील



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। सन् 2019 में मिस इंडिया पॉपुलर फेस रह चुकी और लॉयन आई बैंक की ब्रांड एंबेडसर रचना सिंह ने लोगों से लॉकडाउन में अपने घरों में रहने की अपील की है। वहीं उन्होंने लॉकडाउन के समय का सदउपयोग करने की अपील करते हुए मोबाइल की बजाय परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की बात कहीं। 
उन्होंने बताया कि मैं लॉकडाउन में ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिता रही हूँ, फ़िलहाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ पुरानी यादें ताज़ा कर रही हूँ क्योंकि शूट के टाइम उन्हें इतना समय नहीं मिलता की वें घर पर समय बिता सकें।  



बताया कि फ़िलहाल वें कुछ नई नई किताब भी पढ़ के साथ-साथ कुछ नए-नए खाना बनाना भी सीख रही है। वहीं रामायण देख कर कुछ रामायण की बातों को भी जीवन में लाने की कोशिश कर रही है। 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है की सबको ऐसा करना चाहिए फ़िलहाल मोबाइल की दुनिया से निकल कर आप अपनो को वक्त दीजिए। उनके प्यार से बड़ा और कुछ भी नहीं है। ये वक्त आप अपने अपनाेंं केे नाम करिये और फिर देखिये कितना ज्यादा उनकी जीवन में ख़ुशी लाएगा। 
कहा कि यह ऐसा वक्त है, जब आप बहुत कुछ नया सिख सकते है और सिखा भी सकते हैं। इसे ऐसे उदास होकर बिलकुल ना गुज़ारे। जो होता सबकुछ आपके भले केे लिए ही होता है, इसलिए हंसते रहें।  



उन्होंने कोरोना संकट के दौर में अपने देश केे हर जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं उन्हें सलाम करती हूँ, जो कहीं पुलिस बनकर तो कहीं डॉक्टर आदि बन कर लोगों की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं। इसलिए उनके जान की भी कीमत को समझे और जहाँ भी हैं आप लोग अच्छे से रहें और सरकार का साथ देकर अपने देश को बचाने में मदद करें।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार