हाइवे पर चलते-चलते आग का गोला बनी ट्रक, बाल-बाल बचे चालक और खलासी



जनसंदेश न्यूज़
भदोही। जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के छतमी ग्राम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती ट्रक आग का गोला बन गयी। जिसे देख आसपास मौजूद लोग सहम गये। आनन-फानन में फायर सर्विस को सूचना दी गई। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम छतमी के पास गुरुवार की भोर लगभग साढ़े चार बजे के करीब एक ट्रक अशोक नगर मध्य प्रदेश से दाल लादकर कर वाराणसी को जा रही थी। अभी ट्रक नम्बर यू पी 79 टी 1974 एक ढाबे के सामने पहुंची ही थी कि ट्रक का पिछला टायर फट गया। जिससे सड़क पर चक्के के रिम के घर्षण से ट्रक के डीजल टैंक में आग लग गयी। आग बढ़ते-बढ़ते पूरे ट्रक के बॉडी में पकड़ ली। 



ड्राइवर राजू यादव पुत्र मानसिंह व खलासी गाड़ी से कुदकर बाहर निकलकर भागे। इसके बाद 112 को फोन किया। जिसपर मौके पर पहुंचे 112 व कोतवाल कृषणानंद राय ने फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों को बुलाया। फायरब्रिगेड के पहुंचने के पूर्व ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। परंतु फायरब्रिगेड के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जासका। 
संयोग अच्छा रहा कि ट्रक के डीजल का टैंक नही फटा वर्ना बड़ी दुर्घटना को टाला जा नही जा सकता था। ड्राइवर के अनुसार ढाई सौ कुंतल मशूर की दाल ट्रक पर लदी थी। लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कोतवाली में तहरीर दे दी गयी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार