मोहल्ले में जमातियों के आने की सूचना देना सभासद को पड़ा महंगा, पहले पीटा और अब लगातार दे रही धमकी 



जनसंदेश न्यूज़
शाहगंज/जौनपुर। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कोरोना वारियर्स का अहम योगदान है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्हें सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया है। वहीं शाहगंज की स्थिति इससे उलट है। नगर के कोरोना योद्धा उमेश अग्रहरि को पीटने व धमकी देने वाले चौबीस घंटे के अंदर आजाद घूम कर दे रहे हैं। यही नहीं पुनः अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। जिससे कोरोना वारियर्स व परिजन खौफ में है। 
मालूम रहे मंगलवार की सुबह वार्ड नम्बर दस के सभासद व वारियर्स द्वारा जमातियों की सूचना दिए जाने से बौखलाए लोगों ने घर पर चढ़ हमला कर घायल कर दिया था। मामले में छह जमातियों पर भुक्तभोगी ने मामला दर्ज कराया था। कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में सभी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अंदर खाने क्या चला कि दूसरे दिन सभी बाहर आ गए। पुलिस ने गम्भीर मामले में शांति भंग की धारा में चालान किया। जिससे सभी की जमानत हो गयी। फिलहाल भुक्तभोगी ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्र भेज न्याय की गुहार लगाई है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा