चंदौली पुलिस ने मलिन बस्ती के बच्चों को बांटा चॉकेलेट, खुशी से उछल पड़े बच्चे
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। एसपी हेमंत कुटियाल के निर्देश पर पुलिस-पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के जोनल टीम की ओर से बुधवार को मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों में चाकलेट का वितरण किया। इस दौरान इंस्पेक्टर लक्ष्मण पर्वत ने अपनी निगरानी में जिला मुख्यालय के किदवई नगर स्थित मलिन बस्ती के बच्चों में चाकलेट वितरित किया।
इस दौरान सोशल डिस्टेंस के नियमों का पुलिस ने पालन किया और वहां मौजूद लोगों को भी इससे अवगत कराया। कहा कि नियमों का पालन करें, तभी इस वैश्विक महामारी से निजात मिल सकेगा। पुलिस व प्रशासन लगातार आमजन की मदद कर रही है आगे भी करती रहेगी। किसी जरूरी व आकस्मिक सेवा के लिए भी पुलिस की मदद ली जा सकती है।