कोरोना कर्मवीर: नगर को सैनिटाइज कर रही निशांत की टीम, घर-घर को कर रहे सुरक्षित
बोले: कोरोना मुक्त करेंगे शहर
जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे है। वही सरकार के इस काम में सहयोग देने के लिए नगर के रहने वाले युवा आगे आए है। इन युवाओं ने आपस में टीम बनाई और सैनिटाइज खरीदा व पांच दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में हजारों घरों को सैनिटाइज है। लगातार यह सिलसिला जारी है।
वैश्विक महामारी कोविड 19 ने पूरे देश-दुनिया मे तबाही मचा रही है, कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है। हर रोज संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसी क्रम में सवा महीने से अनवरत जिले में कोरोना योद्धा निशान्त सिंह अपनी क्रिकेट टीम को श्टीम निशांतश् सेनेटाइजर टीम के रूप में बदल कर पूरे इलाके में अनवरत सरकारी विभाग, हॉस्पिटल, होटल, मीडिया कार्यालय, तहसील, कोतवाली, पुलिस लाइन, बैंक, पोस्टऑफिस, एटीएम, सब्जी मंडियों सहित गली मोहल्ले को सेनेटाइज कर रहे है, कोई भी क्षेत्र इस टीम से अछूता नही है और साथ ही साथ लोगो को लाक डाउन में घर मे रहने और इस महामारी की गंभीरता को देखते हुए जन जन को जागरूक भी करने का काम बखूबी पूरी टीम कर रही है।
सबसे अलग इनके काम का तरीका है ये श्टीम निशांतश् किसी से कोई भी आर्थिक सहयोग नही लेती है, जो भी खर्च आता है निशांत खुद वहन करते है पूर्ण रूप से समर्पण एवं समर्पित भाव से सेवा करते है। टीम के मुखिया निशान्त का स्लोगन ‘आप की सराहना ही हमारी ऊर्जा और जोश है हमारा संघर्ष कोरोना महामारी के खात्मे तक जारी रहेगा। टीम में सक्रिय सदस्य मोहित, विधुशेखर, छत्रशाल, विकास, सतेंद्र, बबलू, अंकित, छोटू का विशेष योगदान रहता है।