रेल पुल से होकर बिहार जा रहा था युवक, पैर फिसलने से नदी में गिरा मौत


मछली पकड़ रहे मछुआरों ने की उसे बचाने की कोशिश


गहरे पानी में जाल के सहारे की जा रही खोजबीन

जनसंदेश न्यूज़
लालगंज/बलिया। अपने घर से सैकड़ों किमी दूर दूसरे प्रदेश में रोजगार की तलाश में गए बिहार के मजदूर बड़ी संख्या में मांझी रेल पुल के सहारे बिहार पहुंच रहे हैं। गुरुवार की सुबह रेल पुल से रेल पटरी के सहारे पुल पार कर रहा एक युवक अचानक सरयू नदी में गिर गया। आस-पास मछली पकड़ रहे लगभग आधा दर्जन मछुआरों ने नदी में डूब रहे युवक को बचाने की पुरजोर कोशिश भी की, लेकिन उसका पता नही लग सका। 
रेल पुल के समीप स्थित राम घाट पर सरयू नदी में स्नान कर रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुल से 50 फुट नीचे नदी में गिरा युवक हाफ पैंट व गंजी पहने हुए था। कमर में लाल रंग का शर्ट लपेटे हुए था। उसकी पीठ पर काले रंग का एक बड़ा थैला भी था। घटना की सूचना पाकर राम घाट पहुंचे मांझी के सीओ दिलीप कुमार व थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा की देखरेख तथा समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में नदी में युवक की खोजबीन शुरू की गई। नदी के गहरे पानी में जाल के सहारे की जा रही खोजबीन अब भी जारी है। हालांकि, संवाद प्रेषण तक युवक का पता नही लग सका था। रेलपुल पर हुए इस हादसे के बावजूद आवागमन पूर्ववत जारी है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार